नेशनल लोक अदालत हेतु तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा एवं सीतामऊ में बैठक का आयोजन
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थ तिवारी ने अभिभाषक गण एवं न्यायाधीशगण से आग्रह किया की वे अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर उनमें त्वरित नोटिस जारी कर पक्षकारगण को सुलह कार्यवाही हेतु बुलवाए । सचिव महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि लोक अदालत के लाभों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार किया जाए। बैनर, पोस्टर और स्थानीय मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कुछ विशेष मामले जैसे पारिवारिक विवाद, दीवानी मामले, मोटर वाहन दुर्घटना दावा ,बैंक ऋण वसूली और छोटे आपराधिक मामलों में प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित करने पर बल दिया । सचिव महोदय ने अंत में कहा कि लोक अदालत न केवल न्यायालयों का भार कम करने का साधन है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। सभी से इस प्रयास को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर तहसील न्यायालय सीतामऊ में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विनीत साकेत, श्रीमती प्रियंका सुमन साकेत, सुश्री शुभांगी तिवारी, अध्यक्ष तहसील अभिभाषक संघ श्री शायक नारायण जोशी उपस्थित रहे। तहसील न्यायालय गरोठ में न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल दुबे, श्रीमती प्रीति पांडे , तहसील अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री अनूप शर्मा उपस्थित रहे। तहसील न्यायालय भानपुरा में जिला न्यायाधीश जितेंद्र कुमार पाराशर, न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिराज मिश्रा, सुश्री मेघा पुरोहित, अध्यक्ष तहसील अभिभाषक संघ श्री सतीश चंद्र जोशी उपस्थित रहे।