पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर क्षेत्रीय पत्रकारो ने सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना ७ जनवरी ;अभी तक ; विगत दिवस 3 जनवरी को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ठेकेदार द्वारा करा दी गई थी तथा उक्त मामले में ठेकेदार के द्वारा पत्रकार की हत्या जघन्य एवं निर्ममता से की गई थी। जिसमें शरीर के अनेक अंगो में बुरी तरह चोटे आई, .ज्ञात हो कि पत्रकार चन्द्रकार द्वारा संबंधित ठेकेदार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार को उजागर किया था।
उक्त मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में पत्रकारो में आक्रोश का माहोल कायम है। इसी मामले को लेकर पन्ना जिले के क्षेत्रीय पत्रकारो ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार रैपुरा चन्द्रमणि सोनी को ज्ञापन सौपकर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की गई है। क्योकि जो सरकार पत्रकारो, तथा समाजसेवीयों तथा आमजनो को सुरक्षा न दे सकें उक्त सरकार का रहना उचित्य नहीं है।