पन्ना जिले में भर्रेशाही का आलम आवासीय भूखंडो में बना लिये गये व्यापारिक प्रतिष्ठान, नाले को रोक कर किया जा रहा निर्माण
दीपक शर्मा
पन्ना ३० दिसंबर ;अभी तक ; पन्ना जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते जिले में जहां एक ओर शासकीय जमीनो पर भू माफियाओ द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है, तथा शासकीय जमीनो का लगातार विक्रय भी हो रहा है, तालाबो, नालो की जमीनो के आस पास भू माफिया तोड़ी बहुत जमीन खरीदकर सैकड़ो एकड़ जमीन शासकीय विक्रय कर देते है, तथा उसमें प्लांटिग करके लोगो को करोड़ो की रकम अर्जित कर लेते है, इस प्रकार की अनेक कालोनिया पन्ना में विकसित की जा रही है।
इसी प्रकार सरकार द्वारा लीज पर शासकीय जमीन लोगो को आवासीय रहने के लिए दी जाती है, लेकिन बीटीआई रोड़ पर शासन द्वारा लीज पर दोनो ओर जमीन दी गई थी, उक्त जमीन पर लोगो द्वारा आवासीय मकान न बनाकर बड़े बड़े शो रूम तथा एजेन्सिया बना दी गई है, तथा जितनी जमीन आवंटित की गई थी उससे चार गुना जमीन पर आंगे पीछे अतिक्रण भी करके निर्माण किया गया है, उसी बीच से शासकीय नाला निकला हुआ है, उस पर भी अतिक्रमण कर रखा है, एवं शासकीय तलैया फील्ड, खेल मैदान की जमीन में भी अतिक्रमण किया गया है। राजनैतिक संरक्षण के चलते संबंधितो पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। नजूल के अधिकारी तथा कर्मचारीयों से जानकारी मांगे जाने पर उनके द्वारा भी गोल मोल जवाब दिया जा रहा है।