प्रदेश

पन्ना देवेन्द्र नगर रोड़ बड़ागांव के पास गहरा नाला में अज्ञात युवक का मिला शव

दीपक शर्मा

पन्ना १२ दिसंबर ;अभी तक ;  देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के बड़ागांव जंगल गहरा नाला के पास एक व्यक्ति का शव मृत अवस्था में पाया गया है। उक्त शव की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतक की हल्की दाढ़ी है और उसने फुल वाह की स्वेटर, आसमानी-नीले रंग की शर्ट, काले रंग का इनर और नीले रंग का लोवर पहना हुआ है। इसके अलावा, मृतक नीले रंग के जूते और काले स्लेटी रंग का मफलर भी पहना था।

शव के पास ही तीन मीटर की दूरी पर लाल रंग की पैशन प्रो हीरो होण्डा मोटरसाइकिल पड़ी हुई है, जिसका नंबर प्लेट पर “एमपी 19 एम ओ 8197“ लिखा हुआ है। मृतक के सिर में खून सहित चोट के निशाने पाये गयें है और शव करीब चौबिस घंटा पुराना प्रतीत होता है।

पुलिस द्वारा पहचान के संबंध में आम लोगो से अनुरोध किया है तथा जो कोई भी उसको पहचानता हो थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर से संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button