प्रदेश
पन्ना में श्रीराम नवमीं का पर्व हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा
दीपक शर्मा
पन्ना 30 मार्च अभीतक
पन्ना जिले में आज श्रीराम नवमीं का पर्व हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।इस अवसर पर पन्ना के श्री राम-जानकी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।वहीं मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीराम-जानकी की भव्य झांकी स्थापित की गई है।जहाँ आज सुबह से ही पूजा-अर्चा का दौर जारी है। दोपहर पश्चात यहाँ भगवान राम की नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।वहीं पन्ना के अलावा जिल्रे के शाहनगर,पवई ओर अजयगढ़ आदि नगरों में भी भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी।