प्रदेश
पन्ना मे भूसी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,आधा दर्जन स्कूटी-मोटर साइकिल हुई चकनाचूर …
दीपक शर्मा
पन्ना ३ जनवरी ;अभी तक ; पन्ना मे भूसी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।इस हादसे मे करीब आधा दर्जन स्कूटी -मोटरसाइकिल दब कर चकनाचूर हो गयी।इस घटना के सम्बन्ध मे कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना कल रात कि हे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने कि सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो तत्काल हमलोग मौके पर पहुचे। इस हादसे मे किसी के हताहत होने कि खबर नहीं हे। लेकिन पांच स्कूटी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई हे। वहां आसपास कई लोग मौजूद थे लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया। इस मामले मे पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही हे।
यह घटना तब घटी जब पन्ना के सिविल लाइन पुलिस चौकी के पास कि हे जहा बीती रात बाईपास रोड पर एक ढाबे में चल रहे उद्घाटन समारोह में सैकड़ों लोग पहुचे थे।जो एक निजी ढाबे के सामने सडक किनारे अपनी स्कूटियों और बाइक को खड़ी कर पार्टी मे व्यस्त थे। तभी स्कूटी एवं अन्य गाड़ियों के ऊपर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकि चपेट मे आने से कई दो पहिया वाहन चकनाचूर हो गए।ट्रक पलटा