प्रदेश
पवई के युवा क्षेत्रीय पत्रकार ऋषि नगायच का दुःखद निधन, जिले भर मे शोक की लहर
दीपक शर्मा
पन्ना १३ मार्च ;अभी तक; जिले के पवई तहसील मुख्यालय मे पत्रकारिता कर रहे पत्रकार ऋषि नगायच का बीमारी के चलते 26 वर्ष की अल्पआयु मे निधन हो गया। उन्हे पीलिया तथा अन्य पेट संबंधि बीमारीयो के कारण इलाज चल रहा था। ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया है।
ऋषि नगायच अपने पिता के एक मात्र पुत्र थे, एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी तथा सात महिना की एक बच्ची है। उक्त बज्रपात से पूरे परिवार की स्थिती बहुत ही खराब है ऋषि के दुःखद निधन पर जिले के पत्रकारो ने गहन शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवार को साहस देने तथा म्रत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की है।