पवई को जिला बनाने की फिर उठी मांग, प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना ३० दिसंबर ;अभी तक ; मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री, पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार को पवई को जिला बनाओ अभियान समिति के सदस्यों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पवई तहसील पुराने समय की तहसील है भौगोलिक दृष्टि से इसका क्षेत्रफल बहुत बड़ा है पवई तहसील के अंर्तगत पहले शाहनगर, रैपुरा, सिमरिया, हरदुआ खम्हरिया, सुनवानी, मुड़वारी, कल्दा पवई के अंतर्गत आते है लेकिन कार्य एवं राजस्व के कार्यों की अधिकता के कारण अन्य चार तहसीले बना दी गई जिसमें पवई, शाहनगर, रैपुरा, सिमरिया तहसील का निर्माण हो चुका है एवं कार्यालय भी विधिवत् संचालित है जिसमें से अगर पवई को जिला बनाया जाता है तो सभी दूरिया 40 कि.मी., 60 कि.मी. के दायरे में हो जावेगी। शाहनगर क्षेत्र रैपुरा क्षेत्र हरदुआ खम्हरिया क्षेत्र की पन्ना से दूरिया लगभग 120 कि.मी. पडती है। इसीलिए कार्य कि अधिकता एवं आम लोगो की परेशानी को देखते हुये पवई को जिला बनाया जावें। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रम्मू मणि यादव, अजय श्रीवास्तव, अजय देव बुंदेला महमूद खान, डॉ. सरफराज फारूकी, रामवीर तिवारी, शंभू लाल चौधरी सहित जिला बनाओ अभियान संघर्ष समिति के अन्य लोग जन उपस्थित रहे।