प्रदेश

पशुपतिनाथ महादेव मेला में अ.भा  कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन देश के जाने माने कवियो ने किया कविता पाठ

महावीर अग्रवाल

मंदसौर एक दिसंबर ;अभी तक ;    भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर शनिवार की रात्रि को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का  आयोजन किया गया । इस कवि सम्मेलन में देश के जाने माने ख्याति प्राप्त कवियो ने अपनी रचनाओ की प्रस्तुति दी । रात्रि 10 प्रारंभ हुआ कवि सम्मेलन देर रात्री तक चला ।

इस कवि सम्मेलन में नपा परिषद् मंदसौर के आमत्रंण पर श्री अरूण जैमीनी (दिल्ली) श्री जानी बैरागी धार श्री शंभू शिखर नोएडा श्री मुन्ना बैटरी मंदसौर श्री कानून पंडित भुवन मोहिनी इंदौर  श्री महेश दुबे मुंबई श्री प्रिया खुशबू उज्जैन श्री योगेश शर्मा भीलवाड़ा  दिव्यांश मंदसौर ने अपनी ने अपनी रचनाओ की प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि मंच के सामने मौजूद श्रोतागण उनकी दाद दिए बिना नहीं रह सके ।

कवि सम्मेलन की शुरुआत इंदौर की जानी-मानी कवित्री श्रीमती भुवन मोहिनी ने मा सरस्वती की वंदना गीत से की । धार के हास्य कवि जानी बैरागी ने शादीशुदा आदमी के घर पर रहने को जरूरी बताते हुए व्यंग्य किया कि यदि इधर-उधर घूमते फिरोगे और देखा और घर पर नहीं रहोगे तो दूसरे लोग तुम्हारे घर के आगे मण्डराते फिरेगेे इसलिए घर पर रहो । देश के कवि सम्मेलनों के जाने-माने मंच  संचालक महेश दुबे ने अपनी चिर परिचित शैली में कवि सम्मेलन का संचालन किया और सभी कवियों का श्रोताओं से परिचय करवाया साथ ही कवि सम्मेलन में कईं हास्य व्यंग भी किये उन्होंने बीड़ी पीने वालों की तुलना सेल्फी लेने वाली लड़की से की और व्यग किया कि बीड़ी पीने वाले का मुंह और सेल्फी लेने वाली लडकी का मुंह एक जैसा होता है ।

नाथद्वारा के हास्य कवि कानू पंडित ने ससुराल में जमाई की कितनी इज्जत होती है इसपर व्यग किया और कहां की मुझे ससुराल में वीआईपी कहते हैं बाद में मालूम पड़ा की इसका मतलब होता है विना इज्जत का पामणा उन्होने  लोकगीत की महत्ता बताते हुए कहा कि पुराने समय में शादी विवाह के में 5 दिनों तक घर की महिलाएं के द्वारा गीत गाए जाते थें लेकिन अब वो गीत किसी को याद नहीं है केवल डीजे की आवाज सुनाई देती है लोकगीतो कि नही,ं

उन्होंने गांव का महत्व बताते हुए कहा कि बरगद आम नीम के पेड़ की छांव जरूरी है मेरे देश में गांव जरूरी है गांव से लगाओ जरूरी है । हेमंत पांडे कानपुर उत्तर प्रदेश के हास्य कवि ने  उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के हालातो पर व्यंग किया कि योगी के पहले मेरी भी 10 गर्लफ्रेंड थी लेकिन बुलडोजर के डर से मैंने उनसे राखी बनवा ली और मेरी अब नई गर्लफ्रेंड बनाने की कोई इच्छा नहीं है । उत्तर प्रदेश में अब अपराधियों का यह हॉल  हे कि वहां उनकी गाड़ी कभी भी पलट सकती है ।

कवि सम्मेलन की शुरुआत में नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर मेला सभापति श्रीमती भावना पमनानी समिति सदस्यगढ़ श्रीमती रेखा राजेश सोनी एरा वाला ईश्वर सिंह चौहान दीपक गाजवा माया भावसार दिव्या अनूप महेश्वरी संगीता शैलेंद्र गोस्वामी पार्षद गण कमलेश सिसोदिया गोवर्धन कुमावत भारती पाटीदार राकेश भावसार निलेश जैन कौशल्या बघ्ंावार शांति फरक्या सत्यनारायण भांभी रमेश ग्वाला नंदलाल गुजरिया अनूप महेश्वरी अमन फरक्या राजेश गुर्जर नरेंद्र बंधवार के द्वारा सभी कवियों का पुष्प गुच्छ भेटकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

Related Articles

Back to top button