प्रदेश

पशु- पक्षियों में हिट स्‍ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी के लिये करें सम्‍पर्क

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 02 जून ;अभी तक;  उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि पशु-पक्षियों में हिट स्‍ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकरी के लिये जिला/ विकासखंड स्‍तरीय कंट्रोल रूम में सम्‍पर्क कर सकते है।
                             कंट्रोल रूम में कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. डीके जैन एवं ब्रजेश कुमार सुमन से दुरभाष नंबर 07422- 241294 एवं विकासखंड स्‍तरीय डॉ. मोहन मुवेल मदसौर विकासखंड के मो. 7869118097, डॉ. ए.एच नवाब मल्‍हारगढ़ विकासखंड के मो. 9329635801, डॉ. एस.डी कुमावत सीतामऊ विकासखंड के मो. 9425369477, डॉ. ममता सगर गरोठ विकाखंड के मो. 9826567873 एवं डॉ. बीडी. जैन भानपुरा विकासखंड के मो. 7509486206 पर सम्‍पर्क कर सकते है। पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर पशुओं का उपचार करवा सकते है।

 

Related Articles

Back to top button