प्रदेश

पहले दिन हीरो की हुई नीलामी, एक करोड़ अठारह लाख के हीरे हुए नीलाम

दीपक शर्मा

पन्ना ४ दिसंबर ;अभी तक ;  पहले दिन हीरो की नीलामी प्रारंभ हुई, जिसमें हीरा खरीदने वाले व्यापारीयों द्वारा बोली लगाकर एक करोड़ अठारह लाख दो हजार सात सौ अस्सी रूपये के आठ हीरे खरीदे है। जिसमें बड़ा हीरा 19.22 कैरिट का भी विक्रय हुआ है, जिसे प्रोपराईटर जिगनेश भाई गुजरात द्वारा 93 लाख 79 हजार 360 रूपये में खरीदा है।

इसके अलावा 7.44 कैरिट का हीरा 17 लाख 48 हजार 400 में सतेन्द्र जड़िया द्वारा खरीदा गया है। इसके अलावा 3.85 कैरिट का हीरा 4 लाख 65 हजार 850 में पंकज साहू पन्ना द्वारा खरीदा गया है। इसी प्रकार अन्य हीरे भी खरीदे गयें है। जिसमें 6.77 वजन का मटमेला हीरा 21 हजार 964 में लोकेन्द्र जड़िया द्वारा खरीदा गया है तथा 8.35 कैरिट का हीरा अच्छी क्वाल्टी न होने के चलते 30 हजार 995 में जीतेन्द्र सोनी द्वारा खरीदा गया है। 6835 का हीरा प्रवीण जैन द्वारा खरीदा गया है। इस प्रकार अलग अलग क्वाल्टी के हीरे व्यापारीयों द्वारा एक करोड़ 18 लाख 2 हजार 780 रूपयें में नीलामी में खरीदे गयें है।

4 दिसम्बर से प्रारंभ हुई नीलामी तीन दिन और चलेगी। जिसमें अन्य हीरे व्यापारीयों द्वारा खरीदे जायेगें। हीरा कार्यालय द्वारा तीन सौ कैरिट हीरे नीलामी के लिए रखे गये है। जिसमें अभी 52.99 कैरिट के हीरे 29 थान नीलाम हुए है, शेष आगामी दिवस में रखे जायेगें। उक्त बोली मे स्थानीय तथा बाहर के महानगरों से आये व्यापारीयों द्वारा भाग लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button