पाईप लाईन ठेकेदार द्वारा लोक निर्माण विभाग की सड़क को बिना स्वीकृति के किया छतिग्रस्त
दीपक शर्मा
पन्ना १३ दिसंबर ;अभी तक ; पाइपलाइन बिछाने के लिए अज्ञात ठेकेदार द्वारा अस्सी करोड़ की लागत से बनाई गई पन्ना-पहाड़ीखेरा की मार्ग सड़क को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया है। जिसको लेकर विभाग के उपयंत्री अनुपम शुक्ला द्वारा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली में आवेदन देकर कार्यवाहीं करने की शिकायत दर्ज कराई है।
ज्ञात हो कि पाईप लाईन के ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से सड़को को छतिग्रस्त किया जा रहा है। शहर की गलियों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तथा राष्ट्रीय राज्य मार्गो एवं स्टेट राज्य मार्गो की पक्की सड़को को बिना परमीशन को खोदा जा रहा है, जिससे शासन को करोड़ो का नुकसान हो रहा है, उक्त मामले मे उपयंत्री द्वारा कहा गया है कि बिना हमारी विभाग के स्वीकृति के कैसे सड़क को नुकसान पंहुचाया गया है। इसकी मरम्मद कौन करायेगा तथा भारपाई कौन करेगा। उन्होने तत्काल काम बंद कराया तथा कोतवाली पुलिस से संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।