प्रदेश

पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर की रासेयो एवं रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर एक दिसंबर ;अभी तक ;   प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहरवासियों को एड्स जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन कर जागरूक किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य के निर्देशन में रासेयो इकाई एवं रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने श्रीकोल्ड एवं गांधी चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया तथा महाविद्यालय से गांधी चौराहे तक एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा शहरवासियों को सन्देश दिया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। किंतु चिकित्सकीय परामर्श एवं उचित दवाई के साथ एड्स पीड़ित व्यक्ति भी एक अच्छा जीवन जी सकता है। एच.आई.वी. मानव में ही पाया जाता है। इसके फैलने के चार कारण है। 1. असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, 2.एच.आई.वी. संक्रमित सुई या सिरिंज के साझा उपयोग से, 3.एच.आई.वी. संक्रमित मां से होने वाले शिशु को 4. एच.आई.वी. संक्रमित रक्त से एड्स फैलता है। नुक्कड़ नाटक के आयोजन में रासेयो स्वयंसेवक रविराज शर्मा, सुधांशु भावसार, देवांशु नलवाया, खुशबू परिहार, काजल, निकिता परिहार, प्रखर दूबे, राहुल एवं राज लिलोरिया ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button