प्रदेश

पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर में विश्व एड्स दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २ दिसंबर ;अभी तक ;   प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रक्तदान एवं हीमोग्लोबिन परीक्षण शिविर का आयोजन किया।

उक्त आयोजन में रक्तदान हेतु सर्वप्रथम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं हीमोग्लोबिन का परीक्षण किया। तदुपरान्त हीमोग्लोबिन के ठीक पाए जाने पर रक्तदान कराया गया। जिन विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन कम था उन विद्यार्थियों को हीमोग्लोबिन बढ़ाने हेतु डाइट प्लान का चार्ट दिया गया।

इस अवसर समाजसेवी एवं जिला न्यायालय मंदसौर में एडवोकेट श्री दशरथ सिंह झाला, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.एल. आर्य द्वारा विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व को बताते हुए उन्हें अधिकाधिक रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में श्री राजेश जी रजक (क्लिनिकल सर्विस ऑफिसर, जिला एड्स रोकथाम नियंत्रण इकाई, सीएमएचओ ऑफिस मंदसौर), जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने रक्तदान हेतु उपस्थित विद्यार्थियों को एड्स पीड़ित व्यक्ति के साथ समानता का व्यवहार करने एवं इस लाइलाज बीमारी को जड़ से खत्म करने हेतु शपथ दिलाई। उक्त कार्यक्रम एचडीएफसी बैंक मंदसौर द्वारा “परिवर्तन” सीएसआर एक्टिविटी के अंतर्गत आयोजन हुआ। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक मंदसौर के मैनेजर राकेश पाटीदार, लविश जैन एवं वैभव लाड़ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button