प्रदेश

पुलिस आरक्षक नें किसान का सिर फोड़ा, नहीं की जा रही कोई कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

दीपक शर्मा

पन्ना २८ नवंबर ;अभी तक ;  पन्ना जिले में पुलिस की गुन्डई चरमसीमा पर चल रहीं है, जिसका मुख्य कारण है कि कुछ दिनो से पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण थोटा द्वारा अधिनस्थ अधिकारी कर्मचारीयों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे संबंधितो के होसले बुलंद है तथा पुलिस के रवैया से आम जन, जन प्रतिनिधि तथा अन्य समाजिक लोग भी परेशान है।

इसी प्रकार का मामला धरमपुर थाना अन्तर्गत ग्राम नेकन पुरवा का सामने आया है, आवेदक सुरेन्द्र उर्फ राजू लोध नें पुलिस अधीक्षक के नाम दिये आवेदन बताया कि गांव के ही लालाराम पिता बुद्धु द्वारा 18 नवम्बर को शराब पी कर मेरी भाभी की बहन के साथ अशलीलता की जा रही थी, जिसे मैने रोका तो संबंधित आरोपीयों द्वारा शराब पी कर विवाद किया। जिसकी सूचना मेरे द्वारा पुलिस थाना धरमपुर में दी गई तथा हन्ड्रेड डायल वाहन को अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही हन्ड्रेड वाहन गांव पंहुचा जिसमें आरक्षक निश्चल सिंह तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थें। उसी दौरान पुलिस आरक्षक निश्चल सिंह मुझसे बोले की लालाराम को पकड़कर लाओ, तो मैने कहा कि मै कैसे पकड़कर ला सकता हू। यह बात सुनकर निश्चल सिंह उल्टी सीधी मॉ बहन कि गालीयां देने लगें मेरे द्वारा मना करने पर निश्चल सिंह द्वारा डंडो से प्रहार कर दिया जिससे मेरे सिर तथा अन्य अंगो में गहरी चोटे आई उक्त आरक्षक द्वारा मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की गई।

उक्त संबंध में मैने धरमपुर थाना मे भी आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की लेकिन वहां पर मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और न ही डॉक्टरी कराई गई। आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button