प्रदेश
पुलिस के हथियार खाने से 200 कारतूस चोरी, आईजी मौके पर पहुंचे, दो एसएएफ कमांडर निलंबित
देवेश शर्मा
मुरैना ९ दिसंबर ;अभी तक ; मुरैना पुलिस के हथियार खाने से 20 0 कारतूस गायब हो ने के मामले में आई जी एस ए एफ ग्वालियर अरविंद सक्सैना ने मौके मुरैना पुलिस लाइन पहुंच कर जांच पड़ताल की। आई जी ने कारतूस चोरी होने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए वहां तैनात क्रमशः पांचवीं बटालियन और द्वितीय बटालियन एस ए एफ के दो कमांडरों रायसिंह जयंत व हरगोविंद शर्मा को निलबिंत के दिया हे। कारतूस चोरी होने की घटना की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने बताया कि मुरैना में तैनात एस ए एफ की कंपनियों के जवानों के पुलिस की पुलिस लाइन स्थित हथियार खाने में कारतूस तथा हथियार रखे थे। उसमें से 200 कारतूस गायब है । गायब कारतूसों में 142 पिस्टल व 58 एसएलआर के शामिल हैं । जो कारतूस गायब हए हैं वे मरैना में मौजद एस ए एफ की पांचवी व, द्वितीय सशस्त्र बटालियन की कंपनी के है।
एएसपी मुरैना गोपाल धाकड़ ने बताया कि कारतूस चोरी की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर घटना की विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस।सीसीटीवी फुटज खंगाले रही है। पुलिस के डॉग की भी मदद ली जाती है।