प्रदेश
पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष मोहन रामचंदानी ने सिंधी समाज की तीन संस्थाओं के अध्यक्ष पद की घोषणा की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक जनवरी ;अभी तक ; पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष मोहन रामचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया 1 जनवरी नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ चन्द्रमा के पावन पर्व पर सायं 6.30 बजे वरूणदेव मंदिर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन रामचंदानी द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के पश्चात् श्री रामचंदानी ने सिंधी समाज की तीन संस्थाओं के अध्यक्ष पद की घोषणा की जिस पर वरूणदेव मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष पद पर लक्ष्मणदास रायमलानी को कमान सौंपी गई। वहीं गुरूनानक चरण स्थल लक्ष्मण दरवाजा गुरुद्वारा के अध्यक्ष पद पर प्रदीप होतवानी उर्फ डैनी को मनोनीत किया। वहीं बैकुंठ धाम उठावना समिति का अध्यक्ष गोपाल पारवानी को बनाया गया।
इस अवसर पर समाजजनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन रामचंदानी एवं सिंधी समाज के संस्थाओं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पुष्पमालाओं से स्वागत किया व शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर श्री वरूणदेव मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष लक्ष्मणदाय रायमलानी ने पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष मोहन रामचंदानी का आभार व्यक्त किया तथा उद्बोधन देते हुए कहा कि वरूणदेव मंदिर के नये जीर्णोद्धार के लिये चेटीचंद पर्व पर समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में लगभग 2 करोड़ की लागत से भूमिपूजन किया गया था। तथा मंदिर का डिसमेंटल कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा मंदिर की नई योजना भी बनाकर समाजजनों के सामने रखी जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर आरती में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष मोहन रामचंदानी, कार्यवाहक अध्यक्ष राम कोटवानी, लाड़ी लोहाणा समाज के अध्यक्ष ललित कोतक, पुरूषोत्तम चंदवानी, जयराम होतवानी, पुरूषोत्तम खेमानी, जगदीश सोनी, लक्ष्मण माखीजा, राजेश मेघानी, लक्ष्मण भगतानी, वासुदेव चंदवानी, प्रेम सतीदासानी, महेश रामनानी, गोपालदास गिडवानी, घनश्यामदास पमनानी, अशोक मोरधानी, राकेश बालवानी, मनोहरलाल आडवानी, कन्हैयालाल लालवानी, आत्माराम कोतक, प्रदीप माखीजा, कुंदनलाल खत्री, वासुदेव मनकानी, मुरली पारवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।