प्रदेश

पूर्व सरपंच, सचिव का कारनामा तालाब के अन्दर बना दिया सार्वजनिक शौचालय ग्रामवासी परेशान

दीपक शर्मा

पन्ना ७ जनवरी ;अभी तक ;  ग्राम पंचायतो मे आम जनता को सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार अनेक योजनाए संचालित कर रही है लेकिन ग्राम पंचायतो के सरपंच सचिव उन योजनाओं को पलीता लगाकर सरकार की राशि मे जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है।

ऐसा ही मामला जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत गौरा का सामने आया है जहाँ बीते लगभग पांच साल पहले तत्कालीन सरपंच सचिव ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर को किसी उपयोगी स्थान मे न बनाकर गांव के ही एक छोटे तालाब के बीच मे बना डाला जिसके चारो ओर हमेशा पानी भरा रहता है और कोई भी व्यक्ति बगैर किश्ती के वहां नहीं पहुंच सकता है। इतना ही नहीं इस निर्माण कार्य मे  सडक की ऊचाई की तुलना मे बिल्डिंग की कुर्सी बहुत कम दी गयी है, इसलिए मिट्टी की फिलिंग होने के बाद भी यह सामुदायिक स्वच्छता परिसर लोगो के पहुंचने के लिए कभी उपयोगी नहीं हो सकता है।

ग्रामवासियो ने जिला कलेक्टर से शिकायत कर मांग की है कि उक्त निर्माण कार्य में गबन की गयी राशि की वसूली संबंधितो से की जाये तथा उचित स्थान पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाये। उक्त मामले में यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त कार्य पूरा नहीं किया गया था, और उसकी राशि भी संबंधितो द्वारा निकालकर हड़प कर ली गई।

Related Articles

Back to top button