प्रदेश

प्रकृति से “अनुराग” ही स्वच्छ पर्यावरण का मार्ग है   – राजाराम तंवर

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २ जून ;अभी तक;  स्वच्छ पर्यावरण के लिए हमें अपने स्वभाव में बदलाव लाना होगा । पौधे लगाना, पेड़ों का संरक्षण, प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करना, पेट्रोल व डीजल चलित वाहनों का उपयोग कम करना, अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन पैदल चलना आदि बातों को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनाना होगा । पर्यावरण दिवस तो हमें जगाने के लिए मनाया जाता है किंतु वर्षभर हमारा प्रकृति के प्रति “अनुराग” ही स्वच्छ पर्यावरण का मार्ग है ।

उक्त बात वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम तंवर ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।

अनुराग जनजागरूकता पदयात्रा में योगेश गुप्ता, सुधीरकुमार दुबे, हरिनारायण माथुर, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम विद्यार्थी, इंजी. सुनील व्यास, श्रीचंद भावनानी, सिद्धार्थ तंवर, सत्यनारायण सरगरा, रामचन्द्र रैकवार, , रमेश सोनी, अजीजुल्लाह खान, बंशीलाल टांक आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।

Related Articles

Back to top button