प्रदेश
प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
दीपक शर्मा
पन्ना :;अभी तक ; प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय ने मंगलवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण कर जेल व्यवस्थाओं एवं बंदियों के हितार्थ संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान जेल किचन में भोजन व्यवस्था सहित खाने और बंदियों के उपयोग के लिए अनाज की गुणवत्ता देखी।
साथ ही पुरूष एवं महिला बैरक, जेल अस्पताल, व्हीसी एवं कियोस्क कक्ष, मुलाकात एवं उद्यमिता कक्ष इत्यादि का भी निरीक्षण कर स्वच्छता व हाईजीन के बारे में जानकारी ली।प्रधान जिला न्यायाधीश ने समस्त बंदियों से संवाद कर समस्याएं भी पूछी तथा उचित मामलों में न्यायालय एवं प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय में अपील के लिए निःशुल्क निर्णय प्रति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।