प्रदेश

प्रशिक्षण सहजागरुकता अनुभूति कार्यक्रम आयोजित हुआ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १० जनवरी ;अभी तक ;   10 जनवरी को सामान्य वनमंडल मन्द्सौर के वन परिक्षेत्र मन्दसौर अंतर्गत बीट बरदल के धुंधलेश्वर महादेव मंदिर कैंपस में अनुभूति शिविर का आयोजन म.प्र. इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा तैयार की गई रूपरेखा एवं दिशा निर्देश अनुसार किया गया। परिक्षेत्र अंतर्गत सी एम राइज विद्यालय साबाखेड़ा  के छात्र, छात्राओं, शिक्षकों के साथ ‘‘मैं भी बाघ, हम हैं बदलाव’’ थीम पर अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक बच्चों को केप, कपड़ो से बना थैला एवं अनुभूति पुस्तक का वितरण किया गया। शिविर में उपस्थित 130 छात्र- छात्राओं को ट्रेकिंग के दौरान वृक्ष प्रजाति की पहचान, पारिस्थितिकी तंत्र एवं खाद्य जाल में किस्टोन प्रजाति के महत्व एवं विभिन्न वन्य प्राणियों के पदचिन्हों इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। अनुभूति के मास्टर ट्रेनर श्री राजकमल आर्य एवं अनिल कुमार जैन अशासकीय प्रेरक  द्वारा विद्यार्थियों को प्रकृति भ्रमण में दूरबीन के माध्यम से नगर वन में पाये जाने वाली पक्षियों एवं वृक्षों  की प्रजाति की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चाय, नाश्ता, भोजन ‘नो प्लास्टिक यूज’ को ध्यान में रखते हुए दोना पत्तल इत्यादि में करवाया गया।
                                          उपवनमंडलाधिकारी गरोठ श्रीमति सरोज रोज, वनपरिक्षेत्र अधिकारी मंदसौर श्री रतन सिंह सिंगोड़ द्वारा विद्यार्थीयो को वन एवं  जैवविविधता  के महत्व के संबंध में बताया गया। साथ ही वन स्टाफ श्री रघुराज सिंह सिसोदिया,श्री पुष्कर मालवीय द्वारा विद्यार्थियों को ट्रैकिंग के दौरान जानकारी दी। विभिन्न प्रकार के रोचक खेल जैसे जंगल की पुकार, हमारी वन संपदा एवं पक्षियों के प्रवास जैसी अन्य गतिविधियां भी कराई गई। क्विज का आयोजन कर प्रतियोगिता में विभिन्न स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किए गए। पर्यावरण जागरूकता के प्रति शपथ दिलाई गई एवं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप श्री यशपालसिह सिसोदिया पूर्व विधायक, श्री अनिल सिह देवडा रेवास देवड़ा सरपंच एवं श्रीमती उर्मिला तोमर पर्यावरण विद उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button