प्रदेश

प्राचीन मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति ने पलक झपकाई, भक्तों का लगा तांता

आशतोष पुरोहित
खरगोन 2 जनवरी :;अभी तक ;   मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह के समीप ओखला के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के पलक झपकने की खबर आग की तरह फैल गई। भक्तों का कल रात से मंदिर में आने का तांता लगा हुआ है।
बड़वाह से करीब 30 किलोमीटर दूर ओखला में ओखलेश्वर धाम मंदिर अपनी हनुमान जी की अनूठी प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। लगातार 46 वर्षों तक रामायण पाठ जारी रहने पर मार्च 2022 में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में इस मंदिर का नाम दर्ज हुआ था। लॉकडाउन के दौरान जब सारे मंदिर बंद हो गए थे, तब भी यहां रामायण का पाठ अनवरत जारी था।
यहां स्थापित 10 फीट की हनुमान जी की ऊंची प्रतिमा की विशेषता यह है कि उनके हाथों में शिवलिंग है। इसके संबंध में प्राचीन ग्रंथो में भी उल्लेख है। किंवदंती यह है कि जब हनुमान जी रामेश्वरम शिवलिंग स्थापना के लिए जा रहे थे तो कुछ देर यहां रुके थे।
यहां के पुजारी ने बताया कि प्राचीन हनुमान मंदिर  (ओखलेश्वर धाम ) में नए वर्ष को लेकर पूजा अर्चना और भंडारे का नए साल के पहले दिन आयोजन किया गया था। इसी दौरान हनुमान जी की पलक झपकने का दृश्य सामने आया और लोगों ने इस मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया।
 उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 18 सितम्बर 2022 को रोहणी नक्षत्र में चोला श्रंगार के दौरान हनुमानजी की मूर्ति के पलक झपकने का मोबाइल का वीडियो कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
कल की घटना को श्रद्धालु व पुजारी हनुमानजी का चमत्कार मानते हुए दर्शनों के लिए आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button