फांसी पर लटका मिला तीस वर्षीय युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दीपक शर्मा
पन्ना एक जनवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले की बृजपुर थाना अन्तर्गत ग्राम दमचुआ में एक तीस वर्षीय युवक का शव घर पर ही फांसी पर लटका हुआ पाया गया, . बताया जाता है कि उसने दो दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्म हत्या की गई है।
म्रतक के भाई गोपाल सरकार ने बताया कि मेरा भाई मंगल पिता प्रफुल्ल सरकार, प्रदीप खरे गुड्डू एवं लक्खू उर्फ लक्ष्मण माझी के साथ काम करता था, उसके साथ उक्त लोगो द्वारा कुछ दिन पूर्व मारपीट की गई थी, जिससे वह काफी आहत एवं परेशान था, इसी के चलते भाई द्वारा फांसी लगा ली गई है तथा घटना को अंजाम दिया है, उक्त मामले में संबंधित आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहीए, क्योकि वह उक्त लोगो की प्रताडना तथा मारपीट से तंग आ गया था और उसने उक्त घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले मे विवेचना की जा रहीं है। जांच उपरांत ही मामला हत्या या आत्म हत्या क्या है इसका खुलासा होगा।