प्रदेश
फेमेली कोर्ट के ए सी में हुआ ब्लास्ट
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ अप्रैल ;अभी तक; स्थानीय न्यायालय परिसर में स्थित फेमेली कोर्ट में लगे ए सी में अचानक आग लगने के बाद उसमें हुए ब्लास्ट से कमरे में काला कार्बन फेल गया।
कोर्ट के स्टेनो श्री सुनील जोशी ने बताया कि आज फेमेली कोर्ट में लगे ए सी में दोपहर में अचानक आग लग गई और ब्लास्ट हो गया। इसी वक्त प्रधान न्यायाधीश नीता गुप्ता बोर्ड पर बैठी हुई थी जिनके कपड़े इस घटना से खराब हो गए । कमरे में काला कार्बन ए सी से निकल कर बिखर गया । फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझाई ।आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
यह ए सी एक टन का होकर कोई 5-6 वर्ष पुराना था।