बंगला देश में हिन्दुओं तथा अन्य अल्प संख्यको के साथ हो रहीं अमानवीय घटनाओं को लेकर सनातन एकता मंच ने सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना ४ दिसंबर ;अभी तक ; पड़ोसी देश बंगलादेश में हिन्दू समाज इसाई, बौद्ध के साथ अनाचार, अत्याचार की घटनाए लगातार घट रहीं है तथा बंगला देश की सरकार के द्वारा कोई हस्ताक्षेप नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर सनातन चेतना मंच द्वारा महामहिम राष्ट्रपती के नाम ज्ञापन सौपकर हस्ताक्षेप करने की मांग की गई है।
सनातन एकता मंच के बेनर तले पन्ना जिला मुख्यालय किशोर जी मंदिर में धरना प्रर्दशन किया गया तथा विभिन्न बिन्दुओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। जिन बिन्दुओं को शामिल किया है उसमें हिन्दु समुदाये के घरो एवं दुकानो को आग के हवाले करने वाले तथा उनकी संपत्ति नष्ट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाये। भारत सरकार द्वारा बंगला देश सरकार के उपर दबाव डाला जाये, हिन्दु स्वामी चिनमयानन्द की रिहाई की जाये। अल्प संख्यको पर हुए अत्याचार की निश्पक्ष जांच की जाये। उक्त तमाम बिन्दुओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया है। उक्त धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन में पन्ना जिले से अनेक लोग शामिल रहें। जिसमें मुख्य रूप से पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, भाजपा अध्यक्ष डब्बू मिश्रा, विष्णु पान्डेय, संतोष यादव तथा साधू संत एवं भारी संख्या में लोगो की उपस्थिती रही।