प्रदेश

बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई ने बढ़ती शीत लहर में बच्चो को स्वेटर वितरित किये

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २४ दिसंबर ;अभी तक ;   बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई तत्वाधान में अनुकम्पा प्रकल्प के तहत मोयाखेड़ा स्थित माध्यमिक विद्यालय में गुप्त दानदाता के सहयोग से ठंड से बचाव हेतु बच्चो को स्वेटर वितरण किये गये।

बड़े साथ महिला इकाई उपाध्यक्ष पायल जैन ने बताया कि बढ़ती ठंड में बच्चो को राहत मिले व मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिए माध्यमिक विद्यालय मोयाखेड़ा ढोढर के माध्यमिक विद्यालय में छोटे बड़े सभी 88 बच्चो को स्वेटर वितरण गुप्त दानदाता द्वारा किया गया है। स्वेटर पहन कर बच्चो की खुशी देखते ही बनती थी। आपने बच्चों को पढ़लिखकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करने की समझाईश दी।

इस अवसर पर सचिव अमिता मुरडिया,शशि मारू, सुनीता खाबिया, सोनू चोरड़िया उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button