प्रदेश
बसपा नेता की बाइक को कार ने टक्कर मारी, मौतः बाइक समेत उछलकर सड़क पर गिरे
देवेश शर्मा
मुरैना 10 दिसंबर ;अभी तक ; मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बसपा नेता डॉ. रामबरन सखवार उछलकर सड़क पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोग उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा डायवर्जन रोड पर सुबह करीब 7:15 बजे हुआ, जब बसपा नेता बाइक से रोड क्रॉस कर रहे थे।
बता दें डॉ. सखवार आज सुबह करीब 7 बजे गुरुद्वारा मोहल्ला स्थित अपने घर से बाजार की तरफ जाने के लिए निकले थे। वे बाइक से एनसीसी परेड ग्राउंड के पास पहुंचे, तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। अंबाह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि चालक कार छोड़कर फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. रामबरन सखवार 2023 में अंबाह विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पडा और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।