प्रदेश

बस स्टैन्ड के दुकानदारो द्वारा किया जा रहा पेयजल के पानी का भारी दुरपयोग, सड़क पर बहाया जाता है सैकड़ो गेलन पानी

दीपक शर्मा

पन्ना ४ दिसंबर ;अभी तक ;  जहा एक ओर नगर पालिका के द्वारा नगर के लोगो को पानी एक दिन छोडकर एक दिन सप्लाई किया जा रहा है तथा पानी का दुरपयोग रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बस स्टैन्ड क्षेत्र मे पानी की आपूर्ती प्रतिदिन तथा सारे समय होने के चलते दुकानदारो द्वारा जमकर पेयजल पानी का दुरपयोग किया जाता है। बस स्टैन्ड में सटक लगाकर पानी बहाया जाता है। तथा सैकड़ो गेलन पानी सड़क पर फैका जा रहा है।

उक्त संबंध में यदि कोई मना करता है तो उक्त होटल तथा अन्य दुकानो का संचालन करने वाले दुकानदार लड़ाई झगड़ा करने के लिए तत्पर रहते है। स्थानीय जागरूक लोगो ने नगर पालिका के जिम्मेवार अधिकारीयों से उक्त संबंध मे कार्यवाही करने की मांग की है। इसके अलावा बस स्टैन्ड में होटल, चाय, की दुकाने संचालन करने वालो के द्वारा भारी अवैध अतिक्रमण किया जाता है तथा दुकान के बाहर बेंच लगाकर अतिक्रमण किया जाता है, जिससे आम लोग परेशान होते है तथा आवा गवन प्रभावित होता है। नगर पालिका द्वारा समय समय पर कार्यवाही भी की गई, लेकिन उसका कोई असर उक्त दुकानदारो पर नहीं पड़ा है, .

नगर पालिका द्वारा अभी एलाउन्स भी कराया गया था जो दुकानदार अपनी दुकान से बाहर अतिक्रमण करते पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा है। स्थानीय लोगो ने संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button