प्रदेश
बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के छोटे भाई का निधन, मेडिकल कालेज जबलपुर को की देहदान
दीपक शर्मा
पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक ; जिले के सलेहा कस्वा निवासी सत्यनारायण उर्फ डल्लू वर्मा उम्र 35 वर्ष का बीमारी के चलते गत दिवस निधन हो गया। श्री वर्मा बहुजन समाजवादी के अध्यक्ष भागवत वर्मा के छोटे भाई है, उनके शरीर को मेडिकल कालेज के छात्रो को पढाई हेतु देहदान की गई है,
ज्ञात हो कि इनके पिता स्वर्गीय सेवा निवृत्त शिक्षक बिहारी वर्मा के द्वारा भी अपनी देहदान की गई थी। डल्लू वर्मा के निधन पर क्षेत्र के लोगो ने गहन दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से कामना की है।