प्रदेश

बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शिवसेना ने दिया ज्ञापन, ममता बनर्जी का पुतला फूंका


महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २३ अगस्त ;अभी तक ;   शिवसेना एकनाथ जी शिंदे जिला इकाई मंदसौर द्वारा म.प्र. राज्य प्रमुख श्री राजीव चतुर्वेदी के आदेशानुसार, म.प्र. शिवसेना प्रभारी श्री थानेश्वर महावर, श्री सुरेश गुर्जर,  उप राज्य प्रमुख डॉ. महेन्द्रसिंह के दिशा निर्देशानुसार, शिवसेना उज्जैन संभाग प्रमुख श्री शांतिलाल पाटीदार, संभाग संगठन प्रमुख अशोक शर्मा की उपस्थिति में शिवसेना जिला प्रमुख कमलेश राजगुरू के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर बांग्लादेश में हिन्दूओं  पर हो रहे अत्याचार पर कार्यवाही करने व पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक पर हुए अमानवीय कृत्य के दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।
                                      दिये गये ज्ञापन में कहा कि हमारे देश के पड़ोसी बांग्लादेश में हिन्दूओं पर क्रुर अत्याचार, उनकी हत्या तथा हिन्दू महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्याये जारी है। उस पर भारत सरकार को सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में भी हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार और महिलाओं के साथ दुष्कृत्य के अपराध निरंतर हो रहे है। अभी-अभी एक ताजी घटना महिला चिकित्सक के साथ हुई अमानवीय घटना कृत्य का शिवसेना कड़े शब्दों में निंदा करती है तथा पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खाश्त कर राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग करती है।
इस अवसर पर महिला जिला प्रमुख श्रीमती विद्युतलता गुप्ता, जिला प्रभारी राजेश गोस्वामी, जिला सचिव बंटी कुमावत, जिला कमांडो राकेश प्रधान, जिला सदस्य कमलसिंह डोड़िया, जिला उपप्रमुख नरसिंह बैरागी, तहसील प्रमुख ओमप्रकाश यादव, सुवासरा तहसील   तहसील प्रमुख श्यामसिंह पंवार, दलौदा तहसील प्रमुख राहुल बारेट, मंदसौर महानगर प्रमुख गोरव शर्मा (गोलू पंडित),  राहुल धनगर, महेश ऐनिया, कृपालसिंह पंवार, चांदमल पटेल, रमेश तंवर (जीयाजी), नरसिंह राठौर, सुरेश जैन, ममता गोस्वामी, रामकन्या मालवीय, सीता मालवीय, प्रिया किशोरी, मनोरमा सेठिया सहित बड़ी संख्या में शिवसेनिक उपस्थित थे।
ममता बनर्जी का पूतला फूंका- पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दूओं पर अत्याचार एवं महिला चिकित्सक के साथ अमानवीय व्यवहार के विरोध में गांधी चौराहा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पूतला दहन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिव

Related Articles

Back to top button