प्रदेश

बाइक और स्कूली बच्चे ले जा रहे ऑटो रिक्शा की टक्कर में एक की मौत, 7 घायल 

अरुण त्रिपाठी
रतलाम 10 दिसंबर ;अभी तक ;   जिले के आदिवासी अंचल बाजना में बाइक और स्कूली बच्चे ले जा रहे ऑटो रिक्शा की टक्कर हो गई। ऑटो रिक्शा के पलटी खाने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई औरं 7 अन्य घायल हो गए।
                                बाजना थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि बाजना बांसवाड़ा रोड पर केलकच्छ और आसपास के गांव से प्राइवेट स्कूल को बच्चों को बाजना ला रहा ऑटो रतलाम से करीब 55 किलोमीटर दूर देवड़ाहामा गांव के मोड़ पर  बाइक की टक्कर से पलट गया। बाइक पर तीन लोग सवार थे। आॅटो में सवार एक बच्चे लुक्की पाड़ा निवासी अर्पित पिता प्रकाश उम्र 10 वर्ष की मौत हो गई और 7 बच्चे घायल हुए है। बाजना में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रतलाम रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button