प्रदेश

बिजली खम्भे से टकराई बाईक, तीन युवको की दर्दनाक मौत

एस पी वर्मा
सिंगरौली ३ दिसंबर ;अभी तक ;     जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर  जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम सरौंधा में  सोमवार की  रात करीब 8 बजे तेज रफ़्तार बाइक के बिजली खम्भे में जोरदार भिड़ंत में बाइक पर सवार तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी.
                             जानकारी में  थाना प्रभारी जियावन राजेन्द्र पाठक ने बताया कि  सोमवार की रात में दादूलाल कोल पिता छठिलाल कोल उम्र 31 वर्ष निवासी नौगई-खुरमुचा थाना चितरंगी, सीताशरण कोल पिता कैलाश कोल उम्र 30 वर्ष निवासी सरौंधा एवं रामप्रकाश कोल पिता गलनधारी कोल उम्र 40 वर्ष निवासी डोड़की  पुलिस चौकी कुन्दवार मोटरसाइकिल में सवार होकर कही से घूमकर कर घर की ओर वापस तेज रफ्तार से जा रहे थे कि अचानक  मोटरसाइकिल बेकाबू हो  बिजली खम्भे से टकरा गई। जोरदार टक्कर होने के कारण तीनों बाईक सवार युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीताशरण कोल एवं रामप्रकाश कोल के परिवार एवं नात-रिश्तेदार घटना स्थल पहुंच गये। वही इस घटना की सूचना कुन्दवार चौकी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बाईक सवार युवको के सिर  के परखच्चे उड़  गये।

 


Related Articles

Back to top button