प्रदेश

बिना रायल्टी के रेत ले जा रहे दो ट्रक पकड़े सुनवानी थाना के किये गये हवाले

दीपक शर्मा

पन्ना ११ अक्टूबर ;अभी तक ;  जिले में रेत का अवैध कारोबार लगातार चल रहा है, तथा जिले भर में बिना किसी रायल्टी के रेत के वाहन धडल्ले से चल रहे है, अजयगढ़ क्षेत्र से निकलने वाले अधिकांश वाहनों में किसी प्रकार रेत से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं पाये जाते है सिर्फ एक तथा कथित ठेकेदार की पर्ची दिखाई जाती है, यदि वह पर्ची संबंधित वाहन चालको के पास नहीं होती है तो वह पकड़वा दिया जाता है।

इसी प्रकार छतरपुर से दो ट्रक सतना की ओर जा रहें थे, जिन्हे तथा कथित ठेकेदार के आदमीयों द्वारा सुनवानी थाना के पास पकड़कर पुलिस थाना सुनवानी के सुपुर्द किया गया। जहां पर दोनो ट्रक रख दिये गये है। आंगे देखना है खनिज विभाग द्वारा संबंधित ट्रक संचालको के उपर क्या कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button