प्रदेश
बुरहानपुर में लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लालबाग थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी पवन शर्मा को गिरफ्तार किया
मयंक शर्मा
खंडवा ६ दिसंबर ;अभी तक ; बुरहानपुर में लोकायुक्त पुलिस इंदौर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लालबाग थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी पवन शर्मा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में लोकायुक्त की टीम ने नेपानगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दयाराम सिलवेकर को मुख्य आरोपी बनाया है।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि शिकायतकर्ता दीपक पाटिल मुक्ताई नगर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र का निवासी है। वह अपने दोस्त अभिजीत बिलास मस्कर के ईंट निर्माण कारखाने के लिए नेपानगर से ठेकेदार के माध्यम से मजदूरों को ले जाता है। पिछले साल ठेकेदार इरफान के जरिए मजदूरों को 50 हजार रुपये का भुगतान किया गया था, लेकिन भुगतान के बावजूद मजदूर काम पर नहीं गए। इसके बाद ठेकेदार ने एक मजदूर की मोटरसाइकिल अपने पास रख ली। मजदूर ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत नेपानगर थाने में दर्ज कराई। नेपानगर थाने के प्रधान आरक्षक दयाराम सिलवेकर ने इस मामले में कारखाने के मालिक अभिजीत बिलास मस्कर को आरोपी बनाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की थी।
श्री बघेल ने बताया कि आज सूर्यम रेसीडेंसी के मुख्य द्वार के सामने प्रधान आरक्षक पवन शर्मा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। दयाराम सिलवेकर (जो मौके पर मौजूद नहीं था) ने रिश्वत लेने के लिए पवन शर्मा को भेजा था। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 और 61(2) ठछै के तहत कार्रवाई की जा रही है।
दीपक पाटिल ने लोकायुक्त एसपी इंदौर से शिकायत की थी कि उसे करीब एक साल से बाइक चोरी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। यह मामला रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने यह ट्रैप ऑपरेशन अंजाम दिया।