प्रदेश
ब्रह्माकुमारी में मनाया अलौकिक जन्मदिन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जनवरी ;अभी तक ; प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र आत्म कल्याण भवन में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी के कार्यक्रम को एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में एक वर्ष की आध्यात्मिक यात्रा पूरी करने वाले भाई-बहनों का अलौकिक जन्मदिन मनाया गया। समारोह ब्रह्माकुमारी बहनों के सानिध्य में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल राठौर, सुप्रसिद्ध गायक कलाकार आशीष मराठा के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने इस मौके पर पुष्प वर्षा कर अलौकिक मार्ग पर चल रहे भाई- बहनों का स्वागत किया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने नए आध्यात्मिक जीवन के शुरुआत करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे अंदर जो पांच विकार है वही है। इस विकार रूपी शत्रु को दूर करने की ताकत संसार में किसी के पास नहीं है और वह ताकत सिर्फ परमात्मा से हमें मिल सकती है। राजयोग के माध्यम से हम सबको परमात्मा की यह शक्ति प्राप्त हो सकती है जिससे हम अपने अंदर के शत्रु का नाश कर सकते हैं अपने जीवन को सुख और शांति से भर सकते है।
जिलां पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल राठौर ने शुभकामनाएं व्यक्त की और अपनी आद्यात्मिक यात्रा के संस्मरण सुनाए।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत शाल श्रीफल भेंट कर किया गया। सभी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया तथा सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद दिया गया।