प्रदेश
*ब्लॉक के कारण दो ट्रेने शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट*
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३१ दिसंबर ;अभी तक ; रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के सिथौली रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग तथा आंतरी-ग्वालियर खंड में तीसरी लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेने प्रभावित होगी।
01 से 03 जनवरी, 2025 तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस आगरा कैंट में शॉर्ट होगी तथा आगरा कैंट से खजुराहो के मध्य निरस्त रहेगी।
03 से 05 जनवरी, 2025 तक खजुराहो से चलने वाली गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर सिटी एक्सप्रेस आगरा कैंट से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा खजुराहो से आगरा कैंट के मध्य निरस्त रहेगी।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।