प्रदेश
भगवान पार्श्वनाथ प्रभु एवं चंदा प्रभु भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ दिसंबर ;अभी तक ; आचार्य सन्मति कंुज संत निवास नाकोड़ा नगर में शीतकालिन वाचना हेतु विराजित आचार्य 108 श्री चन्द्रसागरजी महाराज ससंघ, मुनि 108 श्री वैराग्यसागरजी महाराज, मुनि श्री 108 सुप्रभ सागरजी महाराज के मंगल सानिध्य में, प्रतिष्ठाचार्य पं. श्री विजयकुमार गांधी के निर्देशन में 24 से 26 दिसम्बर तक तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पूजा विधान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द मेहता ने बताया कि युग श्रेष्ठ तपस्वी सम्राट आचार्य श्री सन्मतिसागरजी, महामुनिराज के 14 वां समाधि दिवस पर कार्यक्रम के शुभारंभ में तीर्थंकर भगवान व आचार्य श्री सन्मति सागरजीकी रजत प्रतिमा पर अभिषेक व शांतिधारा श्री कोमलप्रकाश जैन पंछी, पियुष, कपिल जैन परिवार द्वारा की जावेगी। श्रीजी एवं पूर्वाचार्यों के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन कर मुनिसंघ के पाद पक्षालन श्रीमती वनिता सुशील मेहता परिवार द्वारा किया जावेगा। आचार्यश्री की अष्ट द्रव्य से भक्ति संगीत के साथ पूजन विधान सकल दिगम्बर जैन मंदिरों के महिला मण्डल व इन्द्र इन्द्राणियों द्वारा की जावेगी। आचार्य संघ के मंगल प्रवचन होंगे। प्रभावना के लाभार्थी श्री नंदकिशोर सिद्धार्थ अग्रवाल परिवार रहेंगे है।
1008 श्री चन्द्रप्रभु एवं 1008 श्री पार्श्वनाथ प्रभु का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव में 25 दिसम्बर को 1008 कलशों से श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा के साथ पार्श्वनाथ मण्डल विधान होगा, सायंकाल 7 बजे मंगल आरती के पश्चात् धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य डॉ. एस.एम. जैन व श्रीमती सुगंधदेवी जैन व सोधर्म इन्द्र इन्द्राणी बनने का सौभाग्य श्री दिलीप कुमार अग्रवाल व श्रीमती भारती अग्रवाल को प्राप्त हुआ है।
26 दिसम्बर को भगवान का पालना झुलाने के साथ चन्द्रप्रभु विधान पूजा अर्चना की जावेगी श्रीजी की विशाल रथयात्रा महोत्सव का जुलूस निकाला जावेगा । तत्पश्चात् सकल दिगम्बर जैन समाज का स्वामी वात्सल्य रखा गया है। स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी डॉ. एस.एम. जैन परिवार रहेंगे। सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष, महामंत्रीगण, महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सकल दिगम्बर जैन समाज को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पूण्यार्जन करने का आव्हान किया है।