भाजपा सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में आम आदमी पार्टी नें किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना १३ दिसंबर ;अभी तक ; भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक वर्ष पूर्ण हो चुके है, भाजपा द्वारा 2023 विधानसभा चुनाव के समय जनता के लिए संकल्प पत्र पारित किया गया था, तथा उक्त संकल्प पत्र में अनेक घोषणाए की गई थी, लेकिन भाजपा की मोहन यादव सरकार द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल में कोई भी घोषणा को पूर्ण नहीं किया गया, आम जनता परेशान है, किसानो को खाद्, बीज नहीं मिल रहा है, किसानो के धान का समर्थन मूल्य 3100 सौ रूपये एवं गेंहू का समर्थन मूल्य 2700 सौ रूपये करने का वादा किया गया था। लेकिन मजबूरी मे किसान 1500 रूपये मे धान बेचने के लिए परेशान है। सरकार के द्वारा और भी अनेक घोषणाए युवाओं को रोजगार, प्रदेश मे कानून व्यवस्था सुधारने सहित आम जन को अनेक योजानाओं का लाभ देने का वादा किया गया था, लेकिन उक्त घोषणा पत्र को पूर्ण करने की बात क्या एक भी घोषणा अमल में नही लाई गई है। सिफ झूठी ब्यान बाजी करके जनता को गुमराह किया जा रहा है।
उक्त तमाम मुद्दो को लेकर पन्ना जिला आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष अंजली यादव के नेत्रत्व में गांधी चौक में प्रदर्शन किया गया तथा भाजपा सरकार द्वारा जारी किये गये संकल्प पत्र की प्रतियों को जलाकर विरोध जताया गया। तत्पश्चात् कलेक्टर कार्यालय पंहुचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया है।
इस दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से लीलाधर पटेल जिला उपाध्यक्ष, ऋषि कुमार मिश्रा जिला सचिव, जिला प्रवक्ता राम बिहारी गोस्वामी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सानू रजक, एसटी विंग जिला अध्यक्ष राहुल पाल, एसटी विंग उपाध्यक्ष राजेंद्र आदिवासी, एवं सक्रिय साथी रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, राम बाई वर्मा, गोपाल आदिवासी, छोटू आदिवासी, राजबहादुर पटेल आचार्य, राम बहादुर पटेल अजयगढ़, संतराम पटेल, सत्यम चौरसिया आदि।