प्रदेश
भारतीय चार्टर्ड अकाउटेंट्स संस्थान के चुनाव 7 दिसम्बर को, सीए सदस्यों ने मतदान करने की शपथ ली
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ नवंबर ;अभी तक ; मध्यभारत क्षेत्रीय परिषद व भारतीय चार्टर्ड अकाउटेंट्स संस्थान की केन्द्रीय परिषद के चुनाव आगामी 7 दिसम्बर को होंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदसौर शाखा के चैयरमेन सीए दिनेश जैन व सचिव सीए विकास भण्डारी ने बताया कि मंदसौर में क्षेत्रीय परिषद व केन्द्रीय परिषद का मतदान 7 दिसम्बर को होगा। मंदसौर शाखा के सीए सदस्यों ने मतदान करने की शपथ ली। आपने समस्त सीए साथियों से मतदान करने की अपील भी की।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सीए वीरेन्द्र जैन, सीए राजेश मण्डवारिया, सीए नयन जैन, सीए अर्पित नागदा, सीए रितेश पारिख, सीए नितेश भदादा, सीए अर्पित नागर, सीए रचित जैन, सीए राजेश जैन, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए चेतन गुप्ता, सीए दिनेश जैन, सीए विकास भण्डारी ने मतदान करने की शपथ ली।