प्रदेश
भावसार सखी ग्रुप ने जल मंदिर प्रारंभ किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ मई ;अभी तक; भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से जिला जेल मंदसौर के सामने श्री चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर में जल मंदिर का शुभारम्भ किया गया l
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे l भावसार सखी ग्रुप सदस्य श्रीमती अर्चना, शशि, किरन, राधिका, शालिनी, सपना, उमा, रश्मि, संतोष, नेहा, बिना आदि उपस्थित रहीं l यह जानकारी ग्रुप सदस्य श्रीमती सोनू भावसार ने दी l