प्रदेश
भुलगवां ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ने केन नदी मड़ला पुल से लगाई छलांग, पुलिस नें बचाया
दीपक शर्मा
पन्ना २५ नवंबर ;अभी तक ; गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुलगवां की महिला सरपंच शीलाबाई पति बाबूलाल दहायत उम्र 50 वर्ष ने मडला स्थित केन नदी के पुल से छलांग लगा दी। लेकिन वह तैरना जानती थी, जिससे वह काफी देर तक तैरती रहीं, लेकिन लोगो द्वारा देख लेने पर स्थानीय तैराको तथा पुलिस जवानों द्वारा उसे बचा लिया गया तथा उसका ईलाज चन्द्रनगर उपस्वास्थ केन्द्र में चल रहा है।
बताया जाता है कि वह भुलगवां से चन्द्रनगर के पास स्थित बामोर गांव रिस्तेदारी में गई हुई थी, तथा वहां से लौटकर नदी में छलांग लगा दी। मामले में फिलहाल पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि किन कारणो के चलते उसके द्वारा यह कदम उठाया गया है।