प्रदेश
मंदसौर के युवा गुरु देव पं. पवन शर्मा समाज सेवा से सम्मानित
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ जनवरी ;अभी तक ; विगत कुछ वर्षों से युवा गुरु देव पं. पवन शर्मा एवं उनकी टीम अनेक प्रकार के मानव सेवा के कार्य कर रही है जैसे अपने प्रवचन के द्वारा युवा पीढ़ी को धर्म और संस्कारों को सीख देना, अनाथ बच्चो के जन्मदिन मनाना, ज़रूरतमंद को काम दिलवाना, साइबर फ्रॉड ब्लैकमेल से बच्चियों को बचाना आदि कार्य किये जा रहे है। इस मानव सेवा को देखते हुए गुरुदेव पवन शर्मा का मानव सेवा संस्था भोपाल द्वारा सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि पं. पवन शर्मा का पूर्व में भी कई सेवा संस्था ने सम्मान किया है। पं. पवन शर्मा की उम्र 23 वर्ष है। वे विगत दो वर्षों अपने सेवा कार्यों से मंदसौर सहित जिले का नाम रोशन कर रहे है। पं. पवन शर्मा ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर से एम.काम. की डिग्री प्राप्त की है तथा आपने चारों वेदों का अध्ययन कर रखा है। वे विभिन्न धार्मिक आयेाजनों में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी मंदसौर में करते है।
पं. पवन शर्मा पूज्य गुरूदेव पं. वासुदेवजी शर्मा के पौत्र एवं पं. घनश्यामजी शर्मा के पुत्र है। कतिपय असामाजिक तत्व पं. पवन शर्मा को बदनाम करने व डराने का प्रयास भी करते है लेकिन वह युवा पीढ़ी को भटकने से बचाने के प्रयास में निरंतर लगे हुए है।