प्रदेश

मंदसौर के राजेश सुराणा “गोल्ड ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड“ से सम्मानित हुए

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १५ मई ;अभी तक;  विगत दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एन.सी.आई.बी. मुख्यालय द्वारा आयोजित स्थापना दिवस एवं बेस्ट आफिसर अवार्ड समारोह में मंदसौर एन.सी.आई.बी. डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर श्री राजेश सुराणा को उनके द्वारा विगत वर्ष में सायबर अपराध नियंत्रण एवं जागरूकता, नशामुक्ति, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, महिला सुरक्षा, बाल अपराध नियंत्रण, मानवाधिकार, गरीबों -वंचितों को न्याय दिलाने में सहायता करने, आदि क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए एन.सी.आई.बी. महानिदेशक श्री सुरेश शुक्ला एवं डाॅं. हेमप्रिया जयपाल द्वारा प्रशंसा पत्र, प्रतिक चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

                          उपरोक्त राष्ट्रीय स्तर के गौरवमयी समारोह में लगभग 25 राज्यों से आए अधिकारियों ने सहभागिता की एवं राज्यों द्वारा देश एवं समाज हित में की गई गतिविधियों को साझा किया गया। उपरोक्त समारोह में एन.सी.आई.बी. मध्यप्रदेश डायरेक्टोरेट को चार मुख्य अवाड्र्स से सम्मानित किया गया। जिसमें की गोल्ड ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड, बेस्ट लीडरशिप अवार्ड, बेस्ट आफिसर अवार्ड, बेस्ट सपोर्टिंग आफिसर अवार्ड शामिल है।

ज्ञात हो की टीम एन.सी.आई.बी. मध्यप्रदेश के द्वारा देश एवं समाज हित में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिसकी सराहना महामहिम राज्यपाल महोदय म.प्र. शासन, मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी एवं एडीजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कि जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button