प्रदेश
मंदसौर जिला माहेश्वरी समाज ने पोथी पूजन किया, कथा प्रवक्ता डॉ. गोस्वामी व बाहेती परिवार का किया बहुमान
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ दिसंबर ;अभी तक ; माहेश्वरी भवन (रुद्राक्ष)नयापुरा रोड़ पर श्री कृष्णचंद-सुनीता बाहेती व बाहेती परिवार द्वारा आयोजित हो रही भागवत कथा के अवसर पर मंदसौर जिला माहेश्वरी समाज ने पौथी पूजन किया एवं इस दौरान व्यासपीठ पर विराजित कथा प्रवक्ता श्री पुष्टी मार्गीय वल्लभ संप्रदाय के डॉ.ब्रजोत्सवजी गोस्वामी व कथा के यजमान श्री बाहेती परिवार का शाल, श्रीफल व पुष्पमाला से अभिनन्दन किया गया।
उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी भवन पर सात दिवसीय भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कथा श्रवण करने आ रहे है। कथा के छटवें दिन मंदसौर जिला माहेश्वरी समाज ने पोथी पूजन व महाराजश्री एवं बाहेती का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मन्दसौर जिला माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष पंकज डागा, सचिव मनीष सोमानी, प्रदेश आंचलिक उपाध्यक्ष बाबूलाल डागा, रमेशचंद्र लढ़ा, रमेश परवाल, कैलाश छापरवाल, राजेश कासट, गोपाल पसारी, रीतिन मंत्री, मुकेश लढ़ा आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी भवन पर सात दिवसीय भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कथा श्रवण करने आ रहे है। कथा के छटवें दिन मंदसौर जिला माहेश्वरी समाज ने पोथी पूजन व महाराजश्री एवं बाहेती का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मन्दसौर जिला माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष पंकज डागा, सचिव मनीष सोमानी, प्रदेश आंचलिक उपाध्यक्ष बाबूलाल डागा, रमेशचंद्र लढ़ा, रमेश परवाल, कैलाश छापरवाल, राजेश कासट, गोपाल पसारी, रीतिन मंत्री, मुकेश लढ़ा आदि उपस्थित थे।