प्रदेश
मंदसौर जिले के 167 करोड़ में से 86 करोड़ के विकास कार्य मंदसौर विधानसभा के लोकार्पित
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ नवंबर ;अभी तक ; मन्दसौर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास करने का प्रयास किया जिसमें ग्राम साबाखेड़ा में सीएम राइस स्कूल बना और विभिन्न सड़को और पुल-पुलियाओं का निर्माण मेरी क्षेत्र के विकास की प्राथमिकताओं की सूची में सम्मिलित था, तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें स्वीकृत किया और आज निर्माण पूरा हुआ जिन्हें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनता को लोकार्पित किया। अब पूरे क्षेत्र की जनता इससे लाभान्वित होगी। 86 करोड़ की लागत से हुए इन विकास कार्यो को लोकार्पित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभारी हूं।
यह बात मन्दसौर विधानसभा के पूर्व विधायक और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यशपालसिंह सिसोदिया ने कहते हुए बताया कि 29 अक्टूम्बर 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर मे श्री सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) का लोकार्पण किया इस अवसर पर डॉ. यादव ने मंदसौर जिले के 167 करोड रूपये के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भुमिपूजन भी किया जिसमे 86 करोड रूपये के लोकार्पण कार्य मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के सम्मिलित है जिसके अंतर्गत ग्राम साबाखेडा में सी.एम. राईज स्कूल (लागत 33 करोड 56 लाख), सडको के निर्माण में ग्राम भावगढ दलौदा मार्ग- लागत 82 करोड़ 38 लाख रूपये, ग्राम जवासिया से रांकोदा, ग्राम नावनखेडी से टोलखेडी, ग्राम धाकडखेडी से छाजूखेडा, ग्राम अमलावद से ग्राम गुराडिया मार्ग के हनुमंति फंटा से निम्बाखेडी सडक मार्ग-लागत 9 करोड़ 13 लाख रूपये तथा रामनगर से चौसला तक सडक मार्ग- लागत 1 करोड 23 लाख रूपये शामिल है।
पूर्व विधायक श्री सिसौदिया ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्यमंत्रीतत्व कार्यकाल मे मेरे अनुरोध पर चाही गई प्राथमिकता के आधार पर मैने ग्राम साबाखेडा मे सी.एम. राईज स्कूल को चयनित किया था तथा सहको के निर्माण में मुझसे सडक निर्माण के लिये प्राथमिकता चाही गई थी तद्नुसार मैने उल्लेखित सडकों के (पुल-पुलियाओं सहित) निर्माण किये जाने की मांग रखते हुये अनुरोध किया था जिस पर राज्य शासन ने विकास निर्माण को लेकर इन कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियो को दी थी, मैं आभारी हूं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जिन्होने सी.एम. राईज स्कूल ग्राम साबाखेडा तथा सभी सडकों के (पुल-पुलियाओं सहित) निर्माण की पूर्णता को सम्मिलित रखते हुये उन्हे लोर्कापित किया है।