प्रदेश
मंदसौर सीए ब्रांच का कम्यूनिकेशन स्किल्स पर वेबीनार सम्पन्न, 60 सीए ने लिया भाग
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ दिसंबर ;अभी तक ; सीए ब्रांच द्वारा व्यावसायिक कौशल उन्नयन कमेटी (आईसीएआई) के तत्वावधान में वेबीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सीए मोहित गुप्ता ने बताया कि संचार स्पष्ट होना चाहिये। संचार की शक्ति से व्यक्ति लोकप्रियता हासिल करता है।
आपने कहा कि संचार सही, पूर्ण, स्पष्ट, करूणामय व संक्षित होना चाहिये। अच्छी तरह से संवाद करने से आपको प्रोफेशन में अनेक फायदे होते हैं।
आपने कहा कि आमने-सामने की बातचीत में बॉडी लैंग्वेज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आपकी भाषा सकारात्मक होना चाहिये। साथ ही आपको सक्रिय रूप से सुनने का अभ्यास भी होना चाहिये। प्रारंभ में स्वागत भाषण ब्रांच चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने दिया। अतिथि परिचय सीए अर्पित मेहता ने दिया। इस वेबीनार को डॉ. सम्बित कुमार मिश्रा ने भी संबोधित किया। वेबीनार में 60 सीए साथियों ने भाग लिया।
प्रश्न उत्तर सेशन का संचालन सचिव सीए विकास भण्डारी ने किया। इस अवसर पर सीए अर्पित नागर, सीए नयन जैन, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए सिद्धार्थ विजयवर्गीय, सीए प्रीति जैन, सीए सत्यनारायण काला, सीए अंकित श्रीमाल, सीए रचित जैन, सीए गौरव गुप्ता आदि ने प्रश्न उत्तर सेशन में सक्रिय रूप से भाग लिया। आभार सीए मयंक वीरेन्द्र जैन ने माना।