प्रदेश

मझगांय बांध मुआवजा राशि वितरण में भारी फर्जीवाड़ा, शासकीय विद्यालय की जमीन को निजी बताकर ले लिया सत्रह लाख का मुआवजा

दीपक शर्मा

पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक ;  पन्ना जिले में मुआवजा वितरण को लेकर व्याप्क स्तर पर फर्जीवाड़ा क्षेत्रीय अधिकारीयों, कर्मचारीयों, सरपंच, सचिवो की मिली भगत से किया जा रहा है, इसके पूर्व जो भी योजना पन्ना जिले में लागू की गई, उक्त योजनाओं में भू माफियाओं, दलाले तथा अधिकारीयों ने मिलकर भारी फर्जीवाड़ा किया है।

उदाहरण के तौर पर जेके सीमेंट कंपनी मुआवजा वितरण, जमीन अधिग्रहण, पन्ना टाईगर रिजर्व विस्थापन कार्य, रेल्वे लाईन, का मुआवजा वितरण, रूंज बांध का मुआवजा वितरण उक्त सभी परियोजनाओं के नाम पर किये गये मुआवजा वितरण में भूमाफियाओं, दलालो तथा राजनीति से जुडे़ नेताओं तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा गरीब लोगो की जमीन तथा संपत्ती के नाम पर मुआवजा राशि मे भारी हेर फेर किया गया है।

इसी प्रकार का मामला अजयगढ जनपद अन्तर्गत मझगांव बांध के मुआवजा राशि को लेकर सामने आया है, कुंअरपुर तथा अन्य आस पास के ग्राम के गरीब आदिवासी लोगो की राशि सरपंच, सचिव, पटवारी के द्वारा मनमाने ढंग से हडपी गई है, बेचारे गरीबो को मनमाने ढंग से राशि दी गई है, इसी प्रकार कुंअरपुर में भी महार्षि विद्यामंदिर भवन का निर्माण शासकीय जमीन पर कई वर्षो पूर्व किया गया था, लेकिन उक्त जमीन को निजी बताकर सर्वे सूची मे जोड़कर दलालो द्वारा 17 लाख से अधिक की राशि का मुआवजा ले लिया। स्थानीय लोगो ने मझगांवय बांध मुआवजा राशि वितरण की जांच कराये जाने तथा कार्यवाही करने की मांग की है।

ज्ञात हो कि महिनो पूर्व स्थानीय लोगो द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था तथा सही सर्वे कराकर मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग की गई थी। लेकिन अजा दिनांक तक आम लोगो को मुआवजा राशि नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button