प्रदेश
मडला स्थित केन नदी के पुल की हालत जीर्णशीर्ण कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
दीपक शर्मा
पन्ना २५ नवंबर ;अभी तक ; जिले के मड़ला पन्ना छतरपुर सीमा पर स्थित केन नदी का पुल जीर्णशीर्ण हालत में पंहुच गया है तथा कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। पुल को बनें हुए लगभग सत्तर साल बीत चुके है, जिससे उसकी अवधि भी पूर्ण हो चुकी है तथा नया पुल बनाये जाने की मांग लगातार उठ रहीं है। लेकिन अभी तक पुल के निर्माण के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा कोई प्रयास नहीं किये जा रहें है।
पन्ना, सतना, छतरपुर, सागर, भोपाल, झासी, आदि स्थानों के जाने के लिए यह राष्ट्रीय राज्यमार्ग सबसे अधिक चलता है तथा भारी वाहन यहीं से गुजरते है। जिससे लगातार पुल पर बदाव बना हुआ है। उसके बावजूद भी संबंधित पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगो ने मड़ला स्थित केन नदी पर नया पुल बनाये जाने की मांग की है।