प्रदेश
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्वीप खेल गतिविधियों का हुआ आयोजन
![](https://abhitak.news/wp-content/uploads/2024/04/मतदाता-जागरूकता-के-फोटो-4-780x470.jpeg)
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 14 अप्रैल ;अभी तक; मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पी.जी. कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित स्वीप खेल गतिविधियों के अंतर्गत उपस्थित सभी खिलाडियों को मतदान के प्रति जागरूक किया और मतदान की शपथ दिलाई गई।
”हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।