प्रदेश

मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल कर्मचारी भविष्यन‍िध‍ि न्यास ने जारी की वित्तीय वर्ष 2022-23 की लेखा पर्ची*

पुष्पेंद्र सिंह
*जबलपुर, 21 अप्रैल ;अभी  तक  मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल कर्मचारी भविष्यनिधि न्यास (पीएफ ट्रस्ट) द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 9.5 प्रतिशत वार्ष‍िक ब्याज दर निर्धारित करते हुए अपने अभ‍िदाताओं की वार्ष‍िक लेखा पर्ची आज जारी कर दी गई। भविष्यनिधि न्यास द्वारा उक्त लेखा पर्ची मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की वेबसाइट https://www.mptransco.in/pfslip/ पर उपलब्ध करवा दी गई है। इस वेबसाइट पर लॉग इन कर के पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल की समस्त उत्तरवर्ती कंपनियों के अध‍िकारी व कार्मिक अपने भविष्यन‍िध‍ि (जीपीएफ) खाते में जमा राश‍ि को देख सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल कर्मचारी भविष्यन‍िध‍ि के इतिहास में पहली बार इतनी शीघ्रता से वार्ष‍िक लेखा पर्ची जारी गई है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य वित्तीय अध‍िकारी चेतन जायसवाल व अतिरिक्त निदेशक वित्त एवं लेखा श‍िवयोगी जी. हिरेमठ के निर्देशन में उप निदेशक भविष्यन‍िध‍ि यदुराज राय, लेखाध‍िकारी वीरेन्द्र कुमार, प्रोग्रामर सत्यम पटेल और कार्यालय सहायक योगेश जैन व उनकी टीम द्वारा अभ‍िदाताओं की लेखा पर्ची को त्वरित रूप से जारी करने का कार्य किया गया।            ‍

 

Related Articles

Back to top button